नमस्कार दोस्तों कैसे है
आप सब उम्मीद
करता हु आप
सब ठीक होंगे।
दोस्तो मैं अपने
इस ब्लॉग में
ये नहीं बताऊंगा
की रिटेल क्या
होता है। क्यों
की मुझे पता
है आप सभी
को पता होगा
की रिटेल किसे
कहते है और
अगर किसी को
नहीं पता तो
चिंता की बात
नहीं है जैसे
जैसे मैं ब्लॉग
पोस्ट करूँगा आपलोगो
को बोहोत आसानी
होगी जानने मैं
की रिटेल क्या
होता है। मैं
अपने इस ब्लॉग
मैं ये बताने
की कोशिश करूँगा
अगर आप रिटेल
इंडस्ट्री मैं जॉब
करते है या
करना चाहते है
तो कैसे लम्बे
समय तक बने
रहेंगे।
क्यों की जितनी
आसानी से रिटेल
इंडस्ट्री में जॉब
मिलती है उतना
ही मुश्किल होता
है इस इंडस्ट्री
में बने रहना
उस के लिए
आपको कड़ी परिश्रम की
जरुरत है। अगर
आप नए है
(फ्रेशर) इस क्षेत्र
में तो आपको
सच मैं कठिन
परिश्रम की जरुरत
है क्यों की
इस मार्ग मैं
मुकाबला (कम्पटीशन)
बोहत है। अगर
आप के भीतर
मुकाबला करने की
क्षमता है तो
मुझे पूरी उम्मीद
है आप एक
सफल इंसान बन
सकते है जिसके
लिए आपको कुछ
बातो का धयान
रखना पड़ेगा।
(1) हमेशा सीखते रहना - (लर्निंग)
रिटेल इंडस्ट्री मैं
बहुत कुछ
सिखने के लिए
है शायद आपका
पूरा जीवन लग
जाये पर आप
परफेक्ट नहीं हो
सकते।
उदहारण के लिए
बहुत छोटी छोटी
चीज़े है सिखने
के लिए।
जैसे की आपके
पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट से लेकर
ग्राहक को कैसे
सेवा देना है,
प्रोडक्ट नॉलेज, और भी
बहुत कुछ जो
मैं आपको धीरे
धीरे बताऊंगा और
जिस बात का
आपको खास ध्यान
रखना है। जरुरी
नहीं की आप
सिर्फ अपने सीनियर्स
से ही सिख
सकते है बल्कि
आप अपने जूनियर
से भी बहुत
कुछ सिख सकते
है।
(2) बातों को ध्यान
सुन्ना ( लिसनिंग)
जीवन में सफल
होने की सब
से बड़ी कुंजी
है अपने आस
पास के लोगो
की बातें बहुत
ध्यान से सुन्ना।
और यही कुंजी
आपको अपने प्रोफेशनल
जीवन में भी लागू
करना है। आप
अगर कोई भी
काम कर रहे
है तो सब
से पहले सुन्ना
बोहत जरुरी है
और उस बात
को समझना भी
उतना ही जरुरी
है। उदारहण के
तौर पर आप
ट्रेनिंग का उदहारण
ले लीजिए आप
किसी भी रिटेल
ब्रांड को ज्वाइन
करते है तो
आपको ट्रेनिंग की
सुविधा ब्रांड के तरफ
से दी जाती
है और अगर
आप फ्रेशर है
तो आपको इस
बात का खास
ध्यान रखना है
की ट्रेनिंग के
दौरान आपको सुन्ना
और समझना बहुत
जरुरी है तभी
आप अपने कार्य
स्थल पर दुसरो
से बेहतर हो
सकते है।
(3) अपने आप
को पेश करना
( वोलेंटियर)
अपने जीवन में
एक बात का
ध्यान रखना आप
कुछ भी करे
वही आपको खुद को साबित
करना होता है
तभी लोग आपके
बारे में जानते
है या आप
कह लो आप
अपने आप को
हाईलाइट कर सकते
हो। उदहारण के
तौर पर आप
ये मान कर
चलो आप एक
रिटेल स्टोर पर
काम कर रहे
हो और वह 35-40 स्टाफ
और काम करते
है तो आप
ऐसा क्या करोगे
की आप उन 35-40 से
अलग दिखो या
अपने आप को
हाईलाइट करो।
इस के लिए
बोहत जरुरी है
आप अपने मौजूदगी
जाहिर करो नहीं
तो आप भी
भीड़ का हिस्सा
बन जाओगे। अब
आप लोग ये
सोच रहे होंगे
की भीड़ से
अलग कैसे दिखे।
उस का सबसे
आसान तरीका है
अपने आप को
पेश करना (वोलेंटियर)। अब
खुद को पेश
कैसे करे।।।।।
हर फील्ड
में कुछ गतिविधि
होती है। ऐसे
ही आपको अपने
फील्ड में होने
वाले सभी गतिविधि
में सबसे आगे
रह कर हिस्सा
लेना है।
अगर आप ऐसा
करते है तो
आप सभी के
नोटिस में एते
है इस से
आपको नुकसान कुछ
नहीं होगा अगर
कुछ होगा तो
आपका सिर्फ फायदा
क्यों की अगर
आप उन गतिविधि
में हिस्सा लेते
है तो या
तो आप सही होंगे
या आप कुछ
सीखेंगे और अपने
सीनियर के नोटिस
में भी आएंगे।
अगर मेरे इस पोस्ट से आपको कुछ सिखने के लिए मिला हो तो प्लीज मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिए और आगे आने वाले सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन सब से पहले पाए।
धन्यवाद्
------------------------------------------------------------------------------
Hello guys how are you all hope you will be all right.
Friends, in my blog I will not tell you what retail is.
Because I know all of you will know what is called retail and if no one knows,
then there is nothing to worry about like I will post a blog post Compassion
Easy to know what retail is. I will try to tell this in my blog, if you do or
want to do a job in the retail industry then how will you stay for a long time.
Because as easily as one gets a job in the retail industry,
it is equally difficult to stay in this industry, for that you need to work
hard. If you are new (fresher) in this field, then you really need to work hard
because in this path, competition
Is very If you have the ability to compete within me, then I
sincerely hope that you can become a successful person, for which you will have
to take care of some things.
(1) Learning:
There is a lot to learn in the retail industry, maybe it
will take your whole life but you cannot be perfect.
There are very small things to learn, for example.
From your personality development to how to serve the
customer, product knowledge, and more, I will tell you slowly and what you have
to take special care of. It is not necessary that you can learn only from your
seniors, but you can also learn a lot from your juniors.
(2) Listening :
The biggest key to being successful in life is to listen
very carefully to the people around you.
And this is the key to apply in your professional life too.
If you are doing any work, then first of all it is very important to LISTENING and it is equally important to understand that. For example, you take the
example of training, if you join any retail brand, then you are given the
convenience of training from the brand and if you are a fresher, then you have
to take special care that during training Sunna and understanding are very
important only then you can be better than others at your work place.
(3) Volunteer:
Take care of one thing in your life, whatever you do, you have to prove yourself only when people know about you or you say that you can highlight yourself. For example, let's assume you are working at a retail store and they do 35-40 staff and work, so what would you do if you look different from those 35-40 or highlight yourself.
It is very important for this to show your presence or else you will become a part of the crowd. Now you must be thinking how to stand out from the crowd. The easiest way to do that is to present yourself (Volunteer). Now how to present yourself….
There is some activity in every field. In this way, you have to be at the forefront of all the activities happening in your field.
If you do this then you are in everyone's notice, this will not harm you, if anything will happen, then why only benefit you if you take part in those activities, then either you will be right or you will learn something and your senior Will also come to the notice of
If you have got something to learn from this post, then please subscribe to my blog and get the notification of all subsequent posts first of all.
Thank you